कानपुर. यहां शनिवार को भाजपा पार्षद शरद मिश्रा ने जल संस्थान के इंजीनियर के साथ अभद्रता की। इलाके में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे अधिशाषी अभियंता को पार्षद ने अपने समर्थको के साथ घेर लिया। उनके साथ धक्का-मुक्की की और फिर कॉलर पकड़कर मारते, पीटते, घसीटते हुए सीवर के पानी के बीच में खड़ा कर दिया। भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने किसी तरह से इंजीनियर को पार्षद के चुंगल से छुड़ाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।